जलालपुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र जलालपुर के मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कादीपुर में होलिका दहन हेतु खतौनी में अंकित भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत प्रार्थना पत्र ग्राम वासियों ने दिया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायती पत्रों में कहा गया है कि होलिका दहन हेतु भूमि वर्ष 2019 में उप जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षित की जा चुकी है, इस पर ग्राम वासियों द्वारा पिलर भी खड़ा किया गया था जिसको गांव के ही कुछ लोगों ने तोड़ डाला तथा अतिक्रमण कर लिया। इसके संबंध में विभिन्न शिकायती पत्रों पर तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। कार्यवाही न होने से गांव आक्रोश व्याप्त है। ग्राम वासियों ने मांग किया है कि होलिका दहन स्थल पर अतिक्रमण हटवाकर होलिका दहन स्थल को साफ कराया जाए।