Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत आयोजित हुई बैठक

गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत आयोजित हुई बैठक

0

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत विकासखंड भियांव के ग्राम पंचायत भियांव में सीडीओ अनुराग जैन के साथ जिले व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। सीडीओ अनुराग जैन ने गांव को आदर्श गांव बनाने की दिशा में सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया ।योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान ग्रामीणों से किया और कहा कि गांव में खुले में शौच से मुक्ति के बाद अब गांव खुले में गंदगी से मुक्त होंगे जिस के लिए गांव में कचरा निस्तारण केंद्र बनाए जा रहे हैं और जगह जगह स्वछता बैंक लगाए गए हैं ग्रामीण खुले में कचरा  का प्रयोग न करें।उन्होंने ने छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने की बात कही। इस दौरान सीडीओ ने  भियांव में बनरहे कचरा निस्तारण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया और वहां शौचालय बनाने के लिए  निर्देशित किया। एडीओ आइएसबी प्रदीप कुमार दुबे के संचालन व खंड विकास अधिकारी भियांव अनुराग सिंह की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल के दौरान ग्रमीणों ने अपनी समस्याएं रखी जिस में सब से अधिक आवास न मिलने , जलनिकासी व किसान सम्मान निधि सम्बन्धी समस्याएं रही। दौलताबाद निवासी राजेश गौड़ ने कहा कि आवास आगया है मगर खाते में धन नही आया अधिकारियों ने किसी भी लाभ लेने के लिए डाकखाना में खाता खुलवाने की सलाह दी। भोला सिंह ने किसान सम्मान निधि न मिलने,पूर्व प्रधान राम अचल ने जल निकासी हेतु नाला बनाये जाने,रफीगंज के अब्दुल जब्बार ने जल निकासी न होनेके कारण मोहल्ले की सड़क पर फैल रहे गंदे पानी की शिकायत की। मजीरा की विन्दरावती,जानकी,सावित्री,नर्मदा ने आवास व शौचालय की मांग अधिकारियों के समक्ष रखी।मो.जाबिर ने निजी नाली न बनायेजाने की बात कही। चौपाल में मौजूद सीडीपीओ बलराम सिंह  ने प्राथमिक स्कूलों की तर्ज पर आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किये जाने की मांग सीडीओ से की। इस दौरान एडीओ पंचायत जेपी सिंह, वरिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी शिवप्रकाश मिश्र, ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गा प्रसाद पांडेय,सीएम फेलोशिप की गरिमा चौधरी,पशुचिकित्साधिकारी डा. आरके वर्मा ग्राम प्रधान दिलीप यादव समेत अन्य अधिकारी व ग्रामीण व समूह से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version