Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है देश–साकेत मिश्रा

विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है देश–साकेत मिश्रा

0

अंबेडकर नगर। पूरे जून माह चलने वाले केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत अंबेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र की विधान सभाओं में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मेलन को शनिवार को विधान सभा क्षेत्र कटेहरी के पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के संयोजन में सम्पन्न लाभार्थी सम्मेलन को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र ने सम्बोधित किया।

विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा,सुशासन,गरीब कल्याण,नवाचार,दृढ़ इच्छा शक्ति,भ्रष्ट्राचार और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस,नीतिगत पहल,साहसिक निर्णय तथा सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है। आज भारत प्रधान मंत्री के नेतृत्व में विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है।विकास की यह अभूतपूर्व यात्रा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण ही संभव हुआ है। कहा कि पिछले नौ साल में तीन करोड़ से अधिक घर बना कर गरीबों को दिया।महिलाओं को घरों की मालकिन बनाया।प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लग भाग ढाई लाख करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में भेजे गए,जिसका लाभ देश के 11 करोड़ छोटे किसानों को हुआ है।मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थ व्यवस्था वाला देश है।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लाभार्थियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि पीएम फसल बीमा योजना से करोड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है।अब तक इस योजना में 17 करोड़ से भी अधिक किसानों ने बीमा करवाया। स्वच्छ भारत योजना के द्वारा 11करोड़ 50 लाख शौचालय बनाए गए हैं। पिछड़ों और गरीबों की कल्याण के लिए मोदी सरकार ने कइयों योजनाएं चलाई है।
लोक सभा संयोजक/सम्मेलन के संयोजक अवधेश द्विवेदी ने मुख्य अतिथि भाजपा जियाध्यक्ष सहित लाभार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार और योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ही देश के भाग्यविधाता किसान,देश की शक्ति युवाओं,मातृ शक्ति,शोषितों,समाज के अन्तिम पायदान पर रह रहे सरकारी योजनाओं से वंचित गरीब परिवारों की खुशहाली और समृद्धि के लिए सतत कार्य कर रही है।
जिला मीडिया प्रभारी की विज्ञप्ति के अनुसार लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा नेता रमा शंकर सिंह,जिला मंत्री संजय सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राना वीर सिंह वीरू,मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंह,अमरजीत मौर्य,दिलीप तिवारी,आनन्द श्रीवास्तव,अजय मोदी,डाक्टर संतोष सिंह अभिषेक सिंह सिंटू,डाक्टर अमित त्रिपाठी,गंगा प्रसाद वर्मा,शितांशु तिवारी,राजेश पांडेय सहित सैकड़ों लाभार्थी शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version