अम्बेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो शेफाली सिंह के निर्देशन में “परंपरा- 2025” के तहत चलने वाले तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी संस्कृति और विरासत को दर्शाते हैं। इन कार्यक्रमों के ज़रिए हम अपनी संस्कृति के बारे में सीखते हैं और दूसरों के साथ साझा करते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में सद्भावना बढ़ती है और सामाजिक समरसता की भावना विकसित होती है।सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्रों के समग्र विकास में सहायक होती हैं।
परंपरा 2025 के तहत आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मेहंदी, रंगोली एवं नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । नाटक प्रतियोगिता में प्रिया मोदनवाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान शुभा सिंह की टीम ने प्राप्त किया ।इन विभिन्न कार्यक्रमों में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो अरविंद वर्मा, प्रो सुधा, प्रो अरुण कांत गौतम, डॉ सीमा यादव, डॉ नंदन सिंह, डॉ रवीन्द्र वर्मा, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ महेंद्र यादव, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ सुनीता सिंह, सीता पांडेय , डॉ अनूप पांडे, संगीता, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, डॉ सतीश कुमार उपाध्याय, डॉ भानु प्रताप राय, वालेंतिना प्रिया, एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।