जलालपुर अम्बेडकर नगर। कटका थाना अंतर्गत रत्ना गांव में आधादर्जन मनबढ़ लोगों ने दशकों से छप्पर बना कर रह रही दलित महिला के आशियाने का सामान फेंक कर वहां जानवर बांध कर कब्जा कर लिया। महिला को जाति सूचक गालियां देते हुए उसे उजाड़ देने व जान से मारने की धमकी भी दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गोहार लगायी है।रत्ना निवासिनी मर्यादी पत्नी केदार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते बीस वर्षों से वह गांव की बंजर भूमि पर छप्पर बना कर रह रही है। इसी बीच गांव के राजेश,अंकित,हिमांशु,रमेश,अखिलेश, कमलेश जबरन उस के घर का सामान फेंकते हुए गाली गलौज दिया और उस के मकान में जानवर बांध दिये और कहा कि तुझे कब्जा नहीं करने देंगे। पीड़िता ने बताया कि विपक्षियों ने उसे लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी। एसओ कटका विवेक वर्मा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।