अम्बेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर, अम्बेडकर नगर में प्राचार्य प्रो शेफ़ाली सिंह के निर्देशन, डॉ मनोज गुप्ता जिला स्वीप कोआर्डिनेटर एन0एस0एस0 के संयोजन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ भानु प्रताप राय, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ सीमा यादव के नेतृत्व में बुधवार को एक दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम के तहत चयनित ग्रामों बरवां नासिरपुर एवं सुड़ारी में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को मतदाता बनने, अनिवार्य मतदान करने एवं स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं द्वारा ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 325 में यह उपबंध है कि कोई भी व्यक्ति केवल धर्म, वर्ग, जाति, लिंग या इनमें से किसी भी आधार पर निर्वाचक नामावली में शामिल होने के लिए अयोग्य नहीं होगा । इसके अलावा अनुच्छेद 326 में देश के प्रत्येक नागरिक को सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का तहत मत देने का अधिकार दिया गया है। मतदान के महत्व के बारे में बताया गया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है । लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय। जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इस अवसर पर ग्रामवासियों को बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरुकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है । राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल मतदाताओं, खासतौर पर नए युवा मतदाताओं के नामांकन की सुविधा के लिए भी किया जाता है।
ग्रामवासियों को स्वयंसेविकाओं द्वारा यह भी बताया गया कि निर्वाचक सूची में पंजीकरण या निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की सहायता के लिए कोई भी नागरिक वोटर हेल्प लाईन संख्या – 1950 ( निःशुल्क ) पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही पंजीकरण से संबंधित सभी प्रारूपों को नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल – www.nvsp.in वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य शास्ता प्रो. अरविंद कुमार वर्मा, प्रो. सुधा,प्रो विश्वनाथ द्विवेदी,प्रो अरुण कांत गौतम, डॉ. सतीश कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, रवींद्र वर्मा, डॉ अतुल कुमार कन्नौजिया, डॉ नंदन सिंह, कुँवर संजय भारती, डॉ अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, वालेंतिना प्रिया, डॉ पूनम, चन्द्रभान, डॉ अनूप पांडेय, विजय लक्ष्मी यादव, सीता पाण्डेय, डॉ सुनीता सिंह, डॉ अजीत प्रताप सिंह एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।