Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक घंटे का करें श्रमदान, अधिकारियों...

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक घंटे का करें श्रमदान, अधिकारियों ने जनता से की अपील

0
नितीश कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या

1 अक्टूबर को प्रात 10 बजे चलेगा अभियान


अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटे का स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का देशव्यापी जन आंदोलन का आहवान किया गया है। अभियान के नोडल अधिकारी अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन व परती भूमि विकास है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने आम जनमानस को 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान करने की अपील की है।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों/नगर निकायों में 1 अक्टूबर को एक घंटा कार्यक्रम चलाया जाना है। शहर और गांव बनाने हेतु सार्वजनिक कार्यो को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान का आहवान किया गया है। जो राष्ट्रपिता बापू के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि होगी।

इस स्वच्छता अभियान का मुख्य फोकस कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर वास्तविक रूप से सफाई गतिविधियों को करने पर होगा ताकि उसके बाद गांव-शहर स्वच्छ दिखे। समस्त विभागों द्वारा अपने कार्यालयों एवं परिसर में एक घंटा एक तारीख के तहत श्रमदान करेंगे। घाटों की सफाई एवं नागरिकों को घाट व घाट के आसपास प्लास्टिक न उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाय।

इसके अतिरिक्त विशेष रूप से रेलवे टै्रक के आसपास की झाड़ियों/कचरा एवं रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, टोल प्लाजा, हवाई अड्डा और आसपास के क्षेत्र, सड़क के किनारे की पटरियों, तालाब/पोखर, पुलों के नीचे, बाजार, गलियों, पूजा स्थलों के आसपास का क्षेत्र, सार्वजनिक एवं निजी कार्यालयों के आसपास के क्षेत्र, मुख्य पर्यटन स्थल, गौशाला, आवासीय मुहल्लों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूल एवं कालेजों के आसपास के क्षेत्र, पार्को, खुली जगहों व मुख्य चैराहों पर, गंदी बस्तियों आदि के स्थलों पर विशेष सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के साथ अन्य विकल्प हेतु जागरूक किया जाये। ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों के सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों और सार्वजनिक स्थानों की विशेष सफाई की जाये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version