आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कम्हारिया घाट पर सरयू नदी में स्नान करते समय गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरहा गांव निवासी दो सगे भाई डूब गए। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका। वहीं दो को स्थनीय लोगों ने बचा लिया।
अमित 15 वर्ष, सचिन 18 वर्ष पुत्र सर्वानंद परिवार के अन्य लोगों के साथ विंध्याचल दर्शन के लिए गए थे, वापस लौटते समय कम्हारिया घाट पर कढ़ाई चढ़ाकर स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरान परिवार के चार लोग गहरे पानी में जानें के चलते डूबने लगे। चारों को डूबता देख परिवार वा वहां मौजूद लोग चिल्लाना शुरू किया। कुछ लोगों ने नदी में उतर कर किसी तरह से दो लोगों को बचा लिया। अमित और सचिन गहरे पानी में चले जानें के कारण डूब गए, जिनका काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि छोटे भाई को बचाने के प्रयास में बड़ा भाई सचिन डूब गया। सूचना के बाद स्थानीय थाना राजेसुलतानपुर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। परिजनों ने बताया कि प्रशासन की सुस्ती की वजह से शाम तक कोई भी गोताखोर मौके पर नहीं पहुंचा। इससे परिजनों में काफी रोष था। परिजन हताश, निराश होकर बिलख रहे थे। इस विषय में मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि गोताखोर बनारस, सीतापुर, लखनऊ, अयोध्या से आते हैं। इस समय बनारस की गोताखोर की टीम निकल चुकी है आने में रात हो जाएगी तो सुबह के समय खोजबीन किया जाएगा।