अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील टांडा के ग्राम पंचायत बिहरोजपुर में दो नवजात शिशुओ जुड़वा बच्चों की असामायिक मृत्यु की सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा तथा अन्य अधिकारियों/ चिकित्सकों के साथ मौके पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के परिजन को 50 हजार की आर्थिक सहायता के साथ खाद्यान्न और पौष्टिक आहार भी प्रदान की गई तथा परिवार को पक्का मकान हेतु प्रधानमंत्री आवास से भी आच्छादित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बच्चों के असामायिक मृत्यु के कारणों का पता लगाने हेतु दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसी के साथ ही अचानक बच्चों के असामायिक मृत्यु के विभिन्न पहलुओं पर जांच भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार द्वारा टीम गठित कर कराई जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना ना हो। गौरतलब है कि टीका करण के बाद दोनों बच्चों की हालत बिगड़ गई थी, जिससे दोनों की मौत हो गई थी।