जलालपुर अंबेडकरनगर। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 18 महीने बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। मिर्जापुर जनपद के मनोहरपुर पहरा पडरी निवासी अमरजीत यादव ट्रक मालिक है। बीते 13 अगस्त 2021 को ट्रक चालक ट्रक पर सामान लादकर चालक मोक्युम आजमगढ़ जनपद के पवई मित्तूपुर होते हुए जलालपुर की सीमा में पहुंचा, जहां वह ट्रक खड़ी कर शौच के लिए चला गया।जब वापस लौटा तो ट्रक नदारत रही। ट्रक चालक डायल 112 को सूचना देकर स्थानीय कोतवाली में तहरीर दिया। परन्तु पुलिस ने 15 अगस्त हवाला देते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज नही किया। अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दिया गया, परन्तु इसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। ट्रक की खोजबीन का प्रयास किया गया किंतु ट्रक का पता नहीं लगा। न्यायालय में वाद दायर किया गया। न्यायालय ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।