अम्बेडकर नगर। राजकीय मेडिकल कालेज सद्दरपुर के छात्रों ने कॉलेज में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच कर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि उनसे अवैध रूप से रुपयो की वसुली की जाती है। विरोध जताने पर फेल करने और परीक्षा में न बैठने देने की धमकी देते है। पूर्व में छात्रों द्वारा की शिकायत पर डीएम के आदेश पर अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक मामले की जाँच कर रहे है।
मंगलवार को बड़ी संख्या में राजकीय मेडिकल कालेज सद्दरपुर के छात्र और छात्राओ ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, उनका आरोप है कि मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा उन पर आए दिन दबाव बना कर अवैध रूप से पैसो की मांग की जाती है,पैसे न देने या विरोध जताने पर फेल करने या परीक्षा में न बैठने देने की धमकी दी जाती है।
प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने बताया कि 15 अगस्त पर घर गए छात्रों को लौटने में देर होने पर अनुपस्थित दिखा कर दो दो हजार रुपये वसूल किये गए,उससे पहले भी अनुपस्थित होने पर पांच–पांच सौ रुपये वसूल लिए गए थे,जिसकी कोई रशीद नही दी गयी थी,हम लोगो पर लगातार दबाव बनाया जाता है,हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश पर उनके और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है जो लिखित शिकायत मिली है उसके साथ ही जो जबानी कहा गया है सबकी जांच होगी अभी मेडिकल कालेज प्रशासन का पक्ष आना शेष है उसके बाद जांच आख्या जिला अधिकारी को सौंपी जाएगी।