अंबेडकर नगर। बाराबंकी–जाफराबाद रेल प्रखंड पर किलोमीटर संख्या 909/9 के निकट शनिवार की दोपहर बाद यूके लिप्टस का पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया। पेड़ के गिरने से दोनों तरफ के विद्युत तार छतिग्रस्त हो गए। पेड़ को ट्रैक से हटा दिया गया लेकिन विद्युत् तारों को ठीक करने का कार्य तेजी चल रहा था। ट्रैक बाधित होने से लगभग आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई।दोपहर बाद लगभग दो बजे किलोमीटर संख्या 909/9 के निकट बरसात वा तेज हवा के चलते विशालकाय पेड़ ट्रैक पर गिर पड़ा, पेड़ के गिरने से दोनों तरफ के विद्युत् तार, इंसुलेटर व आर्म छतिग्रस्त हो गए। विद्युत् सप्लाई बाधित होने से ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई। सूचना पर विभिन्न टीमें वा दो उपरि उपस्कर निरीक्षण यान स्थल पर पहुंच गए। तीन बजकर पचास मिनट पर रेलवे ट्रैक से पेड़ को हटा दिया गया,वही तारों को ठीक करने का कार्य तेजी से किया जा रहा था। स्टेशन अधीक्षक विनोद ने बताया कि दून एक्सप्रेस अप, डाउन, किसान, साबरमती सहित लगभग आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई है। समाचार प्रेषण तक रेल यातायत के संचालन शुरु नहीं हो सका था।