Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर व्यापारियों ने दिन में विद्युत आपूर्ति दिए जानें की,की मांग

व्यापारियों ने दिन में विद्युत आपूर्ति दिए जानें की,की मांग

0
ayodhya samachar

आलापुर अंबेडकरनगर। तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत रामनगर विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों वा कर्मचारियों की मनमानी से रमजान के पवित्र माह में पूरे दिन में बिजली गुल रहती है। इस उमस भरी गर्मी में खासकर रोजेदारों किसान व्यापारियों एवं बुनकरों को खास परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्युत महकमा यह बहाना करके बिजली दिन में काट देता है की आए दिन शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसलें जल जा रही थी, जबकि अब गेहूं की कटाई व मड़ाई आखिरी दौर में चल रही है, लगभग 90 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ रामनगर विद्युत केंद्र के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तारों की जर्जर व्यवस्था बयां कर रही है, क्योंकि वही बगल के जिले आजमगढ़ अतरौलिया बौड़रा विद्युत केंद्र की सप्लाई दिन में हमेशा चालू रहती है आखिर क्या कारण है कि रामनगर विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई दिन में काट दी जा रही है जिससे आम जन नागरिक एवं रोजेदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अनवर, महामंत्री भगवती जयसवाल एवं क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से यह मांग करते हैं कि रामनगर विद्युत उप केंद्र की सप्लाई दिन में सुचारू रूप से बहाल कराई जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version