अंबेडकर नगर। उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर तदर्थ शिक्षको की सेवा समाप्ति के बीते नौ नम्बर को जारी आदेश को तत्काल वापस लिये जाने तथा पुरानी पेंशन योजना को बहाल किये जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष अयोध्या मण्डल अरुण कुमार सिंह व जिला मंत्री आशाराम वर्मा के नेतृत्व में बुधवार की शाम को सैकड़ो शिक्षको के साथ मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस अकबरपुर ब्लाक परिसर से प्रारम्भ होकर पटेल नगर तिराहे पर समाप्त हुआ। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इन्ही शिक्षक समस्याओं का लेकर आगामी एक दिसम्बर को हजारो शिक्षको द्वारा विधानसभा का घेराव किया जायेगा। संगठन मंत्री रामलखन वर्मा ने एक दिसम्बर को विधानसभा घेराव में जिले के सभी शिक्षको को भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर अखिलेश प्रताप सिंह, पवन जायसवाल, सुशील दुबे, अखिलेश तिवारी, अनिल मिश्रा, अजय मिश्रा, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विमल शर्मा, जिलेदार विश्वकर्मा, शैलेष तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र उपाध्याय, राहुल सिंह, आशीष यादव, प्रभाकर यादव, परवेज जाफरी, अजय द्विवेदी,संजय तिवारी, गोरख वर्मा, सुशीला यादव, सुरभि मौर्य, रेखा मौर्य, बीरेन्द्र वर्मा, नगेन्द्र यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।