Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटरो पर कसा शिकंजा

चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटरो पर कसा शिकंजा

0

◆ बसपा उम्मीदवार के पति सैयद गौस अशरफ एवं सपा उम्मीदवार के पति चंद्रभान यादव को भेजा जेल


अंबेडकर नगर। नगर निकाय चुनाव को शांति एवं भयमुक्त संपन्न कराने एवं मतदान में खलल डालने की आशंका के चलते पुलिस ने सपा बसपा उम्मीदवार के हिस्ट्रीशीटर पतियों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। उनकी गिरफ्तारी उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ नेता दोनों से मिलने के लिए मौके पर पहुंच गए ।लेकिन आरपीएफ के सुरक्षा घेरे के कारण उन्हें मायूसी हाथ लगी। नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में सपा उम्मीदवार दुर्गावती यादव के पति चंद्रभान यादव व बसपा उम्मीदवार शबाना खातून के पति सैयद गौस अशरफ की अपराधिक पृष्ठभूमि के चलते मतदाताओं में भय व दहशत व्याप्त रहने की शंका जताई जा रही थी। बावजूद इसके ये दोनों प्रशासन को धाता देते हुए  क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।निकाय चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान यह दोनों लोग अपने अपने घरों पर लोगों को बुलाकर बैठकें भी कर रहे थे।और अपने अपने पक्ष में मतदान करने का फरमान भी मतदाताओ को दे रहे थे। इन दोनों के द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में  सपा उम्मीदवार के विरुद्ध इ 1 दिन पहले ही मुकदमा पंजीकृत हो चुका है। जबकि बुधवार को बसपा उम्मीदवार के विरुद्ध पैसा बांटने के प्रलोभन एवं चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा पंजीकृत पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार बसपा प्रत्याशी शबाना खातून के पति सैयद गौस अशरफ एवं सपा उम्मीदवार दुर्गावती के पति चंद्रभान यादव का अपराधिक इतिहास है।इनके स्वच्छंद विचरण करने से चुनावी माहौल बिगड़ने का खतरा भी बना हुआ था। उनकी गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को देखते हुए सोमवार को दोनों ही हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग के निष्पक्ष, शान्ति एवं कुशलतापूर्वक चुनाव कराने जाने के निर्देश के अनुक्रम में दोनों आरोपियों के हिस्ट्रीशीटर रिकॉर्ड को देखते हुए शान्ति भंग की आंशका में जेल भेजा गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version