Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सरयू नदी में किशोर समेत डूबे तीन लोगो का नहीं चल सका...

सरयू नदी में किशोर समेत डूबे तीन लोगो का नहीं चल सका पता

0

◆ दिन भर खोजती रही एनडीआरएफ की टीम


आलापुर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत एक ही परिवार के तीन लोग गुरूवार को चाण्डीपुर घाट पर सरयू नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए थे, जिनको ढूंढने का प्रयास विफल रहा। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को प्रशासनिक अमला एसडीआरएफ की तीन टीमों के साथ दिन भर ढूंढती रही लेकिन सफलता नही मिली। ननिहाल आए धोनी 13 वर्षीय एक बच्चे का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूबने लगा जिसको बचाने में बच्चे की दो सगी मौसी रेशम मिश्रा उम्र लगभग 18वर्ष व शीलू मिश्रा उम्र लगभग 20वर्ष और बच्चा तीनों गहरे पानी में डूब गये। बच्चे की माँ अपने बच्चे और दोनों बहनों को  आंखों के सामने गहरे पानी डूबते हुए देखती रह गई।  थानाक्षेत्र जहांगीरगंज के नरवा पीताम्बर पुर  ननिहाल आए धोनी की माँ अपनी बहनों के साथ चाण्डीपुर घाट सरयूनगर में नहाने गई थी, धोनी ग्राम चौतरा जनपद गोरखपुर का रहने वाला था । मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर सदानन्द सरोज,क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह,थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी,क्षेत्रीय लेखपाल श्रीराम,ग्राम प्रधान नन्हें तिवारी, पतिराम गौतम,लालमणि गोंड़,विकास तिवारी,सिद्धार्थ श्रीवास्तव,एम डी अकरम अली,लोकसभा प्रत्याशी कर्नल राजेंद्र प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों के डूब जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं जिन्हे सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version