Home News अवैध गांजे की खेप के साथ अंतर्राज्यीय तीन तस्कर गिरफ्तार, जिसमें एक...

अवैध गांजे की खेप के साथ अंतर्राज्यीय तीन तस्कर गिरफ्तार, जिसमें एक महिला भी शामिल

0

◆ 25.50 किलो अवैध गांजे के साथ सेंट्रो कार व पांच अदत मोबाइल बरामद कर तस्करों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस


बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी पुलिस व स्वाट टीम को अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त एक महिला समेत दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से साढ़े 25 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जिला मुख्यालय ले जाया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बसखारी पुलिस व स्वाट टीम संयुक्त रूप से बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हरैया के पास चेकिंग अभियान चलाई हुई थी। कि इसी बीच पुलिस को मुखबिर के द्वारा टांडा की तरफ से जा रही एक सेंट्रो कार में कुछ लोगों के द्वारा अवैध गांजे की खेप को ले जाने की सूचना मिली।

जिस पर बसखारी पुलिस व स्वाट टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 233 बनियानी कला कट के पास पहुंचकर आने व जाने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दिया।तभी चेकिंग अभियान में लगे थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह व स्वाट टीम के उपनिरीक्षक अजय प्रताप यादव को टांडा की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी।जिसको पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक व उसमें बैठी एक महिला और पुरुष भगाने का प्रयास करने लगे।जिस पर पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी करते हुए कार को रुकवाया गया और जब कार की तलाशी ली गई।तो कार में 8 बंडल अवैध गांजा मिला।जिसकी मात्रा 25 किलो 500 ग्राम के करीब बताई गई।

पकड़े गए आरोपीय ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम तेजबहादुर यादव पुत्र शिवकरन यादव उर्फ राम अक्षैवर यादव निवासी सरैया विरान थाना कूड़ेभार जनपद अंबेडकर नगर, अमित चंद यादव पुत्र स्वर्गीय श्री राम यादव निवासी मछली गांव थाना संम्मनपुर जनपद अंबेडकर नगर  व महिला ने अपना नाम पुष्पा पत्नी स्वर्गीय संतराम निवासी मझौऊवा रामडीह सराय बताया।आरोपियों ने पुलिस की पुछताछ में आंध्र प्रदेश उड़ीसा व बिहार से गांजे की अवैध खेप वाहनों में भरकर लाने व गांजे को जनपद व पड़ोसी जनपद में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचने की बात कबूल की है। साथ ही यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए वह  कार व महिलाओं का भी प्रयोग करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक हुंडई सेन्ट्रो कार व पांच अदत मोबाइल भी बरामद किया है।

इसी के साथ आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी करने में पुलिस जुट गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस हैडक्वाटर ले जाया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस की मिली सफलता पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों के अपराधिक इतिहासों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version