जलालपुर अंबेडकर नगर। पखवाड़ा भर पूर्व घर के सामने से चोरी हुई बोलेरो को जलालपुर क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में मालीपुर पुलिस व स्वाट टीम ने तीन अंतर जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया , जिनके पास से एक अदद बोलोरो गाड़ी, दो गाड़ी के इंजन तथा एक अदद बोलेरो का कटा हुआ पार्ट बरामद हुआ । पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। विदित हो कि शिक्षक सुभाष बिन्द निवासी रुदौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर जो बैरागल जूनियर विद्यालय में तैनात हैं और यह मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर धवरुआ रोड मनोज चौहान के यहां किराए के मकान में रहते थे, इनकी बोलोरो बीते 12 मई को घर के सामने से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था इसी बीच रविवार को मालीपुर थाना के उप निरीक्षक हवलदार सिंह यादव हमराही विनोद प्रचेता, अतपकुमार व अमर सिंह के साथ मोटरसाइकिल से क्षेत्र की देखभाल में लगे हुए थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया की एक स्लेटी रंग की बोलेरो में तीन व्यक्ति नेमपुर पुल के पास खड़ा किए हैं और पुल के नीचे एक बोलेरो कटी फटी जिसके पार्ट छुपा कर रखे हैं । जिसे बेचने की फिराक में है । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे जहां बोलोरो में बैठे तीन लोग दरवाजा खोलकर भागने की कोशिश करते।पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया । पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम मोहम्मद मसरूर उर्फ मसरूफ निवासी लखमापुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, मोहम्मद ठन्नू निवासी हारिकापुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर तथा तीसरे ने मोहम्मद अदनान उर्फ सोनू निवासी भरेठी थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर बताया । पुलिस द्वारा बोलोरो का कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके और बोलेरो में रख दो अदद इंजन के संबंध में पूछने पर भी नहीं कुछ बताएं । इन सभी ने मालीपुर से चोरी हुई बोलेरो के बारे में बताया कि उसको कटवाकर बॉडी व कुछ पार्ट नेमपुर पुल के नीचे छुपा रखे हैं पुलिस ने उनकी निशान देही पर बोलेरो कटा कुछ पार्ट बरामद किया।
पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास
मोहम्मद मसरूर के ऊपर पशु क्रूरता ,गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 13 मुकदमे दर्ज है जबकि दूसरे आरोपी ठन्नू के ऊपर कुल छः मुकदमे दर्ज हैं, जबकि तीसरे आरोपी अदनान के ऊपर कुल तीन मुकदमे दर्ज है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए इन तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास बताते हुए बरामद सामानों की जानकारी दिया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी भी मौजूद रही।