Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर तीन दिवसीय माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

अंबेडकर नगर। माध्यमिक विद्यालयों की तीन दिवसीय जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुक्रवार को बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर के मैदान में रंगारंग समारोह के बीच शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय रहे, जबकि अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने की। मुख्य अतिथि हरिओम पांडे ने कहा कि खेलों में आज देश का डंका बज रहा है। एशियन गेम्स में देश के खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि आने वाला समय भारत का है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी एशियन गेम्स और ओलंपिक में अपना जलवा दिखा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम दूरदर्शी कदम उठाए जा रहे हैं। एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी डीएसपी बन रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खेलों को लेकर सरकार कितना गंभीर है। जिलाधिकारी ने शानदार आयोजन के लिए आयोजक विद्यालय बीएन इंटर कॉलेज और जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह समेत उनकी टीम को बधाई दी है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएलसी हरिओम पांडे और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह और आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंकर कुमार चौधरी, प्रबंध समिति के सदस्य पुलक टंडन ने एमएलसी हरिओम पांडे और जिलाधिकारी अविनाश सिंह को बुके और बैज लगाकर स्वागत किया। मिश्रीलाल आर कन्या इंटर कॉलेज टांडा, चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर समेत अन्य विद्यालयों की छात्राओं ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते वर्चस्व की चर्चा की। तत्पश्चाप मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडे और जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा हवा में गुब्बारे और कबूतर उड़ाने के बाद ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात जिले के 10 क्षेत्रों अकबरपुर, कटेहरी, टांडा, जलालपुर, राजेसुल्तानपुर, भीटी नाऊसांडा, नेवादा,  हंसवर, किछौछा से आए 500 से अधिक खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। जिसकी सलामी मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडे और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने ली। मार्च पास के दौरान न्यू लाइट अकैडमी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर के बैंड, सरस्वती विद्या मंदिर के बैंड और एनसीसी के कैडेट भी शामिल रहे। इसके बाद एमएलसी हरिओम पांडे ने तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। पिछले साल के चैंपियन एथलीट सत्यम द्वारा मशाल दौड़ की गई। इसके उपरांत जिला कीड़ा सचिव माध्यमिक अजीत सिंह ने जिले के सभी 10 क्षेत्र से आए ध्वजवाहकों और सभी खिलाड़ियों को वास्तविक कीड़ा समारोह में शालीनता की भावना से प्रतिभाग करने के लिए शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि के समक्ष 800 मी सीनियर बालक वर्ग की दौड़ कराई गई जिसे एमएलसी हरिओम पांडे और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने हरी झंडी दिखाई। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंकर कुमार चौधरी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन राजमन और डॉक्टर प्रियंका तिवारी ने किया। उद्घाटन के दिन जिला क्रीड़ा सचिव माध्यमिक अजीत सिंह की देखरेख में प्रतियोगिता सकुशल संपन्न कराने में व्यायाम शिक्षक जय प्रकाश यादव, मोहम्मद हसन, ओमवीर वर्मा विपिन चौधरी संदीप जान, वीरेश कुमार, राघवेंद्र प्रजापति, रजनी यादव, रीता, शशिमौल तिवारी, अरुण यादव, प्रबुद्ध सिंह, ज्ञानेंद्र वर्मा, मुकेश दुबे, कामना राय का अहम योगदान रहा।

जीआईसी अकबरपुर प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव, सुमित्रा देवी, नीलम यादव, विवेक पटेल, विपिन सिंह, डॉ विपिन बिहारी सिंह, दिनेश सिंह, कप्तान सिंह, डॉ सुषमा सिंह, शांति प्रजापति, अर्चना त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


 पहले दिन छाए रहे नेवादा और अकबरपुर क्षेत्र के खिलाड़ी 


जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन नेवादा और अकबरपुर क्षेत्र के खिलाड़ी छाए रहे। जिला क्रीड़ा सचिव माध्यमिक शिक्षा अजीत सिंह ने बताया कि 800 मी सीनियर बालक वर्ग में नेवादा क्षेत्र के राम विशाल प्रजापति प्रथम और नाऊसांडा क्षेत्र के सुमित मौर्या द्वितीय स्थान पर रहे। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अकबरपुर क्षेत्र के मोहम्मद सलमान प्रथम और हसवर क्षेत्र के शिवम द्वितीय स्थान पर है। 600 मी सब जूनियर बालक वर्ग में नेवादा बेसिक के आजाद प्रथम और नेवादा क्षेत्र के ही प्रदीप मिश्रा प्रदीप मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। 800 मी सीनियर बालिका वर्ग में अकबरपुर क्षेत्र की पायल प्रथम, अकबरपुर क्षेत्र की ही मोहिनी द्वितीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में राजेसुल्तानपुर क्षेत्र की पूजा प्रथम और अकबरपुर क्षेत्र की अनामिका द्वितीय स्थान पर रहीं। 600 मी सब जूनियर बालिका वर्ग में नवादा क्षेत्र की ओजस्वीराज प्रथम और कटेहरी क्षेत्र की अंजलि द्वितीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version