जलालपुर, अंबेडकर नगर। कटका पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। एक बार पुनः चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात व हजारों रुपए नकदी चुराकर फरार हो गये है। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने पुलिस से की है। प्रकरण कटका थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव की है जो 19-20 अगस्त की रात की है । पीड़िता मीना शर्मा ने तहरीर देते हुए बताया कि 19-20 की रात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे घर में चोरी कर ली गई मै कुछ काम बस अपने दूसरे घर जोकि अमडी( कुटिया) में रहती थी जब अपने घर वापस आयी तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और बक्से के ताले टूटे हुए थे जब अपने सामानों की जांच किया तो पता चला कि चांदी के दो जोड़े पाजेब, 2 जोड़ी हाफ करधन, 3 जोड़ी पायल और सोने की मांग टीका ,2 जोड़ी कान का झुमका ,गले की लाकेट 2 जोड़ी, नथिया 2 जोड़ी, दो अंगूठी, चैन और दस हजार नगदी चुरा ले गए। वहीं इसी गांव की रीना ने तहरीर देते हुए बताया कि मैं इस रात कुछ काम बस अपने ससुराल चली गई थी 20 अगस्त की सुबह जब अपने घर पहुंची और अंदर गई तो देखा घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और ताला टूटा हुआ था जिसमें 1 जोड़ी पाजेब ,2 जोड़ी पायल, चांदी का हाफ करधन ,सोने की नथिया, सोने का मांग टीका, सोने की लॉकेट, सोने का कान का झाला तथा सात हजार नगदी उठा ले गए । पीड़ितों ने कटका पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल कटका थाना क्षेत्र कई माह से चोरी की सुर्खियों में छाया रहा जबकि इससे पूर्व एक बाग से आम कुछ पैसे चुराने के मामले में कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था इसके बावजूद भी क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है।