जलालपुर अंबेडकर नगर। बीती रात नगर स्थित मठिया मंदिर मोड़ के पास अज्ञात चोरों ने गोयल साड़ीज के शटर का ताला खोलकर पेटी में रखे नगदी तीन लाख चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया है। सूचना पर पुलिस मामले को खंगालने मे जुटी है।प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शुक्रवार रात्रि की है । जब कोतवाली क्षेत्र के मठिया मंदिर मोड़ के पास स्थित गोयल साड़ीज के शटर का ताला खोलकर चोरों ने घटना का अंजाम दिया। प्रतिदिन की भांति दुकानदार सप्रिय गोयल ने शटर बंद कर पश्चिम तरफ स्थित अपने घर चले गए परंतु शनिवार सुबह कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी की उनके दुकान के शटर का ताला खुला है इसके बाद दुकानार ने दुकानदार मौके पर पहुँच कर देखा तो ताला नही लगा हुआ था। शटर खोलकर अंदर घुस कर देखा कि पेटी में रखें दो लाख 95 हजार रुपये गायब थे। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई और मामले के खुलासा के लिए अन्य सहयोग लिया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है प्रकरण कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।