बसखारी अंबेडकर नगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के शुभारंभ होते ही क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों,घरों, प्रतिष्ठानों में भी धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया। अयोध्या में श्री राम प्रभु के भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जगह जगह लोगों में भक्ति एवं उल्लास का समागम देखने को मिला। 
अखंड रामायण, सुंदरकांड, भजन कीर्तन के साथ साथ क्षेत्र में धार्मिक झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकाली गई और भंडारे का भी आयोजन किया गया। शाम होते ही लोगों ने मंदिरों ,घरों एवं प्रतिष्ठानों पर दीप प्रज्जवलित कर प्रभु श्री रामचंद्र जी के 500 वर्ष बाद अपने भव्य मंदिर में प्रवेश करने की खुशी प्रकट की। नगर पंचायत अध्यक्ष किछाछौ ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पर अखंड रामायण पाठ के बाद हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में दीप उत्सव किट बांटे जाने का असर भी नगर पंचायत क्षेत्र में पूरे उत्साह के साथ दिखाई दिया।
