अंबेडकर नगर। जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिजन ओवरडोज इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर अकबरपुर थाना प्रभारी बी बी सिंह ने अक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया। समाचार प्रेषण तक परिजनों द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई थी और वो शव को लेकर घर चले गए।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरियावन निवासी 45 वर्षीय हीरामनी पत्नी दिलीप को मंगलवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे सांस फूलने की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि भर्ती होने के बाद ओवरडोज इंजेक्शन देने के चलते मरीज की मौत हो गई। वहीं आकस्मिक सेवा में तैनात चिकित्सक सुमित तिवारी ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत है। महिला को गंभीरावस्था में भर्ती करवाया गया था, हृदय गति रुक जानें से महिला की मौत हुई है।