Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर तहसीलदार व लिपिक के बीच हुई कहासुनी, तहसीलदार पर गाली गलौज वा...

तहसीलदार व लिपिक के बीच हुई कहासुनी, तहसीलदार पर गाली गलौज वा अपमानित करने का आरोप

0

जलालपुर, अंबेडकर नगर । जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज और अपमानित किए जाने से तहसील कर्मचारी आक्रोशित हो उठे। उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ को पत्र भेज शिकायत करते हुए बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। पत्रकारों से मुखातिब तहसील में आईजीआरएस पटल देख रहे विजय माथुर ने बताया की एसडीएम कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस संबंधित पत्रावली लेकर गए थे, वहां पहले से बैठे तहसीलदार ने किसी शिकायत से नाराज होकर अपमानित करना शुरू कर दिया, जब लिपिक ने जवाब दिया तो उग्र होते हुए तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और मारने के लिए जूता निकाल लिया। लिपिक और तहसीलदार के बीच हुई नोकझोंक की बात तहसील में आग की तरह फैल गई। तहसील के सभी कर्मचारी एकत्रित हुए और कुछ घंटों के लिए कामकाज ठप हो गया। पत्रकारों से मुलाकात में लिपिक विजय माथुर ने तहसीलदार धर्मेंद्र यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे विरुद्ध अधिकारी षड्यंत्र कर रहे। मुझे अपमानित करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली दी गई और जूता निकालकर मारने का प्रयास किया गया। लिपिक ने यूपी मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ अध्यक्ष और मंत्री को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष आनंद मोहन ,रमेश कुमार, रामबली प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद मिश्र समेत अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। तहसील अध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया कि संघ के जिला अध्यक्ष को पत्र भेज दिया गया है,जिला अध्यक्ष और अन्य जनपद पदाधिकारियों के सात विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस संबंध में उप जिलाधिकारी हरि शंकर लाल ने बताया कि किसी रिपोर्ट को लेकर दोनों लोगो मे कहासुनी हुई है।मामले को तूल पकड़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version