Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं–उप जिलाधिकारी

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं–उप जिलाधिकारी

0

जलालपुर अंबेडकरनगर। एक यूनिट खून देने से दर्जनों बीमारों की जिंदगी बचाकर उन्हे नया जीवन दिया जा सकता है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। नगर में केयर इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे ब्लड डोनेट करने के बाद उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने कही। उन्होंने कहा कि आज दुर्घटना में जहां बढ़ोतरी हुई है वही ऑपरेशन समेत अन्य गंभीर बीमारियों में खून की आवश्यकता रहती है। जो ब्लड रक्तदान शिविर से कलेक्ट होकर जाता है उससे प्रतिदिन दर्जनों दुर्घटना में घायल और गंभीर बीमारी से  जूझ रहे बीमारों की जिंदगी को एक नया जीवन मिलता है। ऐसे कार्यक्रम में युवाओं को आगे आकर बढचढ कर रक्तदान शिविर में अधिक संख्या मे ब्लड डोनेट करना चाहिए। सोमवार को केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इसहाक अंसारी ने अपने कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। रक्तदान शिविर में राजकुमार सोनी, मोहम्मद हामिद, सुशील कुमार, होमगार्ड डीएन उपाध्याय, नावेद हैदर, सचिन, मोहम्मद तंजील समेत कुल 25 युवाओं ने रक्तदान किया। राजकीय महामाया मेडिकल कॉलेज टांडा की टीम ने डा0 सिद्धांत , काउंसलर दीपक नाग, नवीन,सत्यम,बाबू राम, शिवनारायण ने युवाओं का ब्लड संग्रह किया। इस दौरान केयर इंडिया फाउंडेशन के सप्रिय गोयल, समीर चौधरी, सुशील जायसवाल, अहमद हयात, कामरान आलम व्यवस्था में लगे रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version