जलालपुर अम्बेडकरनगर। विदेश से घर के लिए निकला युवक सप्ताह भर बाद घर वापस आ गया। अलजीरिया से दिल्ली एयरपोर्ट उतरने के बाद युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया था। वेस्ट बंगाल के एक रेलवे प्लेटफार्म पर जीआरपी पुलिस संदिग्धों की धर पकड़ अभियान में बंगला देशियो के गिरोह के साथ मिला। युवक को परिजनों तक मिलाने में आरएसएस के प्रचारक कुमार जनार्दन ने अहम रोल अदा किया। प्रचारक कुमार जनार्दन ने सूचना मिलने के बाद बंगाल में अपने रिश्तेदार चीफ कमिश्नर से संपर्क साधा जहां गायब युवक कमलेश अचेता अवस्था में रेलवे प्लेटफार्म पर मिला और संघ प्रचारक के प्रयास से वापसी संभव हो पायी। इस कार्य के लिए इनकी खूब प्रशंसा हो रही है।कटका थाना अन्तर्गत रतना पलया गांव की ऊषा देवी ने बताया कि उस का पति कमलेश रोजी रोटी के सिलसिले में बीते मार्च माह में अलजीरिया राजगीर का काम करने गये थे। किसी कारण वश वह सातवें महीने 19 अक्टूबर को टिकट लेकर वहां के एयरपोर्ट से घर के लिए निकले।जिन्हें रिसीव करने के लिए एक रिश्तेदार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली भी गये। मगर अल्जीरिया से आने वाली फ्लाइट में उस का पति वापस दिल्ली नहीं लौटा। परिजनों ने दो दिन इंतजार भी किया मगर आज चार दिन गुजर जाने के बाद भी उसके पति की वतन वापसी नहीं हुई। जिससे परिजन किसी अनहोनी को लेकर परेशान हो उठे। पत्नी ने पूर्व सांसद व एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय से हस्तक्षेप कर पति केसकुशल वतन वापसी की गोहार लगायी थी। युवक की सकुशल वापसी के बाद परिजनों ने संघ प्रचारक जनार्दन व एमएलसी डॉ हरिओम के प्रति आभार जताया है।