जलालपुर, अम्बेडकर नगर। गुरुवार को रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में लगे पेड़ पर एक कथित नशेड़ी युवक ने चढ़ कर खूब हंगामा किया। घन्टो चले ड्रामे के बीच पहुंची पुलिस व नगर पालिका कर्मियों ने बड़ी क्रेन से उसे नीचे उतारा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अरुण उर्फ विन्देशरी पुत्र आशाराम निवासी चौबे का पूरा गुरुवार दोपहर बाद रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा। पहले वह घन्टो परिसर में हंगामा करता रहा। बाद में वह पेड़ पर चढ़ गया। जिसे देख वहां भीड़ एकत्र हो गयी। पुलिस ने उसे पहले नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन वह उपर चढ़ता चला गया। जिसे बाद लिफ्ट के जरीए नीचे उतारा गया।