जलालपुर अम्बेडकर नगर। स्थानीय कोतवाली मे रोते हुए पहुची 22 वर्षीय महिला आराधना धनमेरिया पुत्री सोहनलाल धनमेरिया निवासी मकान नंबर 18 कैलाश नगर गोविंदपुर भेल क्षेत्र जनपद भोपाल मध्यप्रदेश ने बताया कि वह अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ अपने ससुराल रमेश यादव पुत्र हरीराम यादव निवासी ग्राम कुलहिया पट्टी थाना मालीपुर जा रही थी तभी उसकी मोबाइल और मोबाइल के कवर के पीछे रखे कुछ पैसे कहीं गिर गए जिससे वह अपने ससुराल जाने में असमर्थ थी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए कुछ ही घंटो मे उपलब्ध करवा दिया अपना सामान पाने से महिला के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। कोतवाल द्वारा आनन फानन मे उप निरीक्षक योगेंद्र विक्रम सिंह,का. धनंजय यादव एवम म.का. स्मिता सिंह की एक टीम बनाकर सर्विलांस टीम की मदद से महिला का मोबाइल एवम उस कवर में रखा पैसा दिलवाया गया ।