आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव में बीते सोमवार को एक महिला के द्वारा बताया गया कि उसके घर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना किया। उसने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ अश्लीलता भी किया गया। अश्लीलता की घटना इस कदर हुआ कि उसका हाथ पैर चारपाई में बांध दिया गया था। इस घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सुबह बहू को जगाने के लिए सास मौके पर गई। यह घटना देखकर सास के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। आनंन फानन में परिजनों के द्वारा आलापुर थाने में जाकर लूट की घटना की तहरीर दिया गया। तहरीर मिलने के उपरांत थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तहकीकात करना शुरू किया। घटना की गहनता से जांच करने के उपरांत पाया गया कि बहू के द्वारा झूठी मनगढ़ंत लूट की घटना रची गई थी। महिला के द्वारा बताया गया कि उसके और पति के बीच में पारिवारिक मतभेद रहता है। पति का ध्यान आकर्षण करने के लिए वह ऐसी घटना रची थी। जिसे बाहर रह रहा पति अपने साथ ले जाए। जितने भी जेवरात गायब होने के लिए वह बताए थे वह बीते शाम को मां के हाथ से मायके भिजवा दिया था।
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि मायके से सारे जेवर मंगा लिया गया है ।झूठी कहानी बनाने के मामले के विषय में महिला के विरुद्ध अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।