आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआई कला क्षेत्र में पड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का पासिंग आउट है। इस लिंक एक्सप्रेसवे के फ्लाई ओवर के नीचे से दिन भर में हजारों की संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है। फ्लाई ओवर के चारों तरफ विभिन्न स्कूलों अस्पतालों का मोटे-मोटे छोटे छोटे अक्षरों में विज्ञापन के लिए प्रचार प्रसार शब्द अंकित किया गया है। जिसकी वजह से आए दिन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही है ।
बता दे की स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से तेंदुआईकला फ्लाई ओवर के चारों तरफ विभिन्न स्कूलों अस्पतालों का प्रचार प्रसार करने के लिए मोटे-मोटे छोटे छोटे अक्षरों में लिखा गया है। जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति चाहे वह दो पहिया वाहन से या चार पहिया वाहन से हो उसका ध्यान सड़क पर चलने से ज्यादा प्रचार प्रसार के लिए अंकित किए गए शब्दों पर ध्यान जाता है। ध्यान भटकने की वजह से सामने से आ रहे वाहन को देख नहीं पाते हैं। जिसकी वजह से अब तक लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन है कि इस पर ध्यान नहीं देता है। यदि इसी तरह से रहा और वहां पर अंकित यह शब्दों को मिटाया नहीं गया तो आने वाले समय में और भी ज्यादा दुर्घटनाएं बढ़ाने की संभावना है। साथ ही साथ स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि भविष्य में यहां पर किसी भी तरह का प्रचार प्रसार के लिए कोई भी बोर्ड,होर्डिंग या लिखावट ना किया जाए।