Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर ग्राम प्रधान ने अपने उपर दर्ज मुकदमे को बताया असत्य

ग्राम प्रधान ने अपने उपर दर्ज मुकदमे को बताया असत्य

0
ayodhya samachar

जलालपुर अम्बेडकर नगर। ग्राम प्रधान व उनके भाई के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य के खिलाफ पंजीकृत मुकदमे को ग्राम प्रधान ने  असत्य बताते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की मांग किया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर भुवा गांव की है। गांव निवासिनी सविता ने ग्राम प्रधान व उनके भाई तथा अन्य के विरुद्ध पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत किया कि इन लोगों ने रेलवे मे नौकरी के नाम पर मुझसे पैसा और जमीन ठग लिए । पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था । इस मामले व्यथित  ग्राम प्रधान नरेंद्र देव ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सभी तथ्यों को फर्जी व  असतब बताते हुए न्याय की मांग किया। इन्होंने पुलिस अधीक्षक से बताया कि मैं और मेरा भाई आज कई वर्षों से उनके दरवाजे पर भी नहीं गया न ही इन लोगों से हमारी कभी कोई फोन पर बातचीत होती है। बल्कि इन लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा  कर लिया गया था जिस पर मैंने आपत्ति लगाई इस बात से खुन्नस खाकर यह लोग तरह-तरह के षडयंत्र रचकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। यह किसी के बहकावे में आकर मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराई है। जबकि इससे पूर्व किए गए शिकायत में हम लोगों का नाम नहीं है दूसरी बार शिकायत करते समय हम लोगों का नाम बढ़ा दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version