भीटी अंबेडकर नगर। आरोपीयों की गिरफ्तारी न होने से आहत परिवार वालों ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात किया,उपमुख्यमंत्री ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि प्रहलाद सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के निकट सड़क के किनारे लगभग एक माह पूर्व पाया गया था। परिजन एक पुलिस सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने मुक़दमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक नामजद एक पुलिस कर्मी और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई ना होने के कारण उप मुख्यमंत्री से मुलाकात किया और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि मामला पहले से ही हमारे संज्ञान में है। यदि पांच दिन के अंदर पुलिस गिरफ्तारी नहीं करती है तो पुलिस के ऊपर यहां से कार्रवाई की जाएगी। जब इस विषय पर परिवार वालों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उप मुख्य मंत्री ने आश्वासन दिया है, कोई भी दोषी बक्सा नहीं जाएगा चाहे वह कोई पुलिसवाला क्यों ना हो। पीड़ित परिवार ने अहेतुक सहायता के लिए भी मांग की है। परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेगा।