जलालपुर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र कटका के सेमरा में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पाली गई बत्तख को मारने हेतु तालाब में जहर डाल दिया जिससे कुछ बत्तखे मर गई । पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर दोषियों को दंडित करने की मांग किया है । ग्राम सेमरा निवासिनी फूला देवी ने शिकायती पत्र में कहा है कि प्रा्थिनी के पति राधेश्याम के नाम नंबर 653 च मिल जुमला नंबर का पट्टा मत्स्य पालन हेतु दिया गया है अपने तालाब के किनारे मैंने कुछ बत्तख भी पाल रखी है जिससे जीविका चल रही थी गांव के योगेंद्र, सिकंदर पुत्र शिवपूजन व किस्मती पत्नी सुरेश का भी तालाब उसी के बगल है। 19 मार्च को दोपहर इन लोगों ने अपने तालाब में मछली मारा तथा मेरे तालाब में जहर डाल दिया जिससे तमाम बत्तखे मर गई ।112 डायल किए जाने पर पुलिस ने वीडियो बनाया प्रार्थिनी ने थाना कटका में प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई भी रिपोर्ट ना तो दर्ज की गई और ना ही कार्रवाई की गई विपक्षी और भी कोई अपराध कर सकते हैं।पीडिता ने क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह से मांग किया है कि घटना की प्रथम सूचना अंकित कर दोषियों को दंडित कराए जाने की मांग किया है। कटका थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि आपसी पुरानी रंजिश चल रही है तीन बत्तख मरी है पानी को जांच के लिए भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।