जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर नगर क्षेत्र में स्थित रेडिएंट एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “आकृति 2023” के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के ट्रेनिंग कमांडर कर्नल प्रणय सिंधु के ऑनलाइन उद्बोधन के साथ प्रारंभ हुआ। राष्ट्र के सभी राज्यों, धर्मों, भाषाओं संस्कृतियों को अपने में एकाकार करने वाले वार्षिकोत्सव आकृति 2023 की आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि ने आयोजकों को बधाई दी। अपने संबोधन के दौरान कर्नल प्रणय सिंधु ने छात्र-छात्राओं को लगातार परिश्रम करते हुए आगे बढ़ते रहने की सीख देते हुए कहा की छात्र-छात्रायें किसी भी देश का भविष्य होती हैं।
