आलापुर अंबेडकर नगर । आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पदुमपुर बाजार में कम्हारिया मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया संकेतक जो गोरखपुर, कम्हारिया घाट और गढ़वल की दूरी को दर्शाता था, महीनो से यह गिरकर सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। संकेतक गिरने की वजह से रात के समय आने वाले ट्रक चालकों और यात्रियों को दर-दर भटकना पड़ता है। लेकिन लोक निर्माण विभाग अपने निद्रा से उठने को तैयार नहीं है। आखिर कब लोक निर्माण विभाग की निद्रा कब टूटेगी और कब यह संकेतक दोबारा लगेगा।
इस संकेतक के रहने की वजह से रात के समय यात्री और ट्रक वाले बेझिझक अपनी दूरी को बिना किसी झंझट के बिना रुके बढ़ते रहते हैं। दिन में तो किसी तरह वह अपनी दूरी को पूरा कर लेते हैं। लेकिन रात के समय यह दूरी पहाड़ हो जाती है क्योंकि रात के समय कोई बताने वाला रहता नहीं है इसकी वजह से ट्रक वाले और दूर जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलना पड़ता है। ठीक इसी तरह से तेंदुआई कला में भी दूरी बताने वाला संकेतक कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ है। यह संकेतक तो सालों से पड़ा है। इस रास्ते से गुजरने वाले तमाम बड़े अधिकारी इस रास्ते से अनेकों बाद दौड़ा कर चुके हैं लेकिन कभी भी उनकी नजर नहीं आया। स्थानीय बाजार वासियों के अलावा आसपास के दूर दराज वाले यात्रियों और ट्रक वालों ने इस संकेतक को दोबारा लगवाए जाने की मांग की है।