◆ कर्मचारियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
◆ पहले कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से अभद्रता कर चुका है आरोपी
अयोध्या। गुप्तार घाट पर बनी दुकानों के एक आवंटी ने विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह को धमकाने के रिवाल्वर निकालने का प्रयास किया। शोर सुनकर उनके कमरे में आए कर्मचारियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उसे आवंटित दुकान का बकाया जमा करने को लेकर प्राधिकरण द्वारा उसे नोटिस जारी किया गया था। इससे पूर्व भी वह प्राधिकरण कार्यालय आकर अधिकारियों से अभद्रता कर चुका है। मामले में सचिव ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने हेतु तहरीर दी है।
