अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर आगामी दो दिसम्बर से चार दिसम्बर तक विधानसभा का घेराव कर जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा।
मंडल अध्यक्ष अयोध्या व जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किए जाने, आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाओं को जोड़कर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी चिकित्सीय सुविधा दिए जाने ,शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को बहाल किए जाने आदि 18 सूत्रीय मांगों को
लेकर दो दिसंबर को विधानसभा का घेराव व जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या मे लखनऊ पहुच कर घेराव व गिरफ्तारी को सफल बनाए।