Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याप्रचंड गर्मी का कहर जारी, कुमारगंज क्षेत्र में अचानक तब्यित बिगड़ने से...

प्रचंड गर्मी का कहर जारी, कुमारगंज क्षेत्र में अचानक तब्यित बिगड़ने से दो की मौत

Ayodhya Samachar


कुमारगंज, अयोध्या। प्रचंड गर्मी पशु पक्षियो के साथ- साथ मानव जीवन के लिए आफत बन गई है। बीते दो दिनों मे हीटस्ट्रोक के शिकार हुए दो मरीज कुमारगंज 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय लाए गए। दोनों ने ही दम तोड दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पीएनसी कंपनी में तैनात एक सुरक्षाकर्मी एनएच 330ए पर ड्यूटी कर रहा था।

पीएनसी कंपनी के सुरक्षा कर्मी की हीट स्ट्रोक से तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उसे 100 शैय्या अस्पताल कुमारगंज लाया गया। अस्पताल में तैनात डाक्टर दुर्गविजय ने व्यक्ति की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक संदीप कुमार पाल पीएनसी के एटीपीएल शाखा हलियापुर में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था।

    वहीं दूसरी ओर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बस से जा रहे जमालपुर महाराजगंज आजमगढ़ निवासी श्याम सुंदर यादव की माइल स्टोन 81 के पास अचानक तबियत बिगड़ गई। यूपीडा की टीम श्याम सुंदर यादव को चिकित्सीय सहायता के लिए 100 शैय्या अस्पताल कुमारगंज लेकर आई। अस्पताल में तैनात डाक्टर अनमोल पाठक ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने मृतक की मौत हीट स्ट्रोक से होने की संभावना जताई है। हल्का चौकी इंचार्ज ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। हिट स्ट्रोक हुई घटनाओं से अस्पताल महकमा में भी हड़कंप मच गया है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments