अंबेडकर नगर। सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च कर धरती को हरा-भरा करने के लिए पौधे रोपे जाते हैं। वही जो पौधे वृक्ष का आकार ले रहे हैं, उन पर बेखौफ आरा चलाया जा रहा है। पुलिस व वन विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों को काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चर्चा है की शिकायत के बाद भी वन विभाग और की मिलीभगत के चलते लकड़ कट्टों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अवैध कटान बढ़ती जा रही है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के जैनापुर गांव में लकड़ी के कारोबारी ने नीम का हरा पेड़ काटकर हरियाली का सफाया कर दिया। पेड़ का कुछ बोटा अभी भी मौके पर ही पड़ा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन उन्होंने मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। क्षेत्रीय वन दरोगा शंकर मौर्य ने बताया कि अवैध कटान की जानकारी नहीं है, जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।