अंबेडकर नगर। अहिरौली बाजार से मिझौड़ा संपर्क मार्ग पर रिन्यूअल के तहत हो रहे सड़क निर्माण को मानकों की अनदेखी कर बनाएं जानें की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। लगभग चार किलोमीटर लम्बे मार्ग पर बिना मिट्टी साफ किए ही तारकोल डालकर ऊपर से गिट्टी डाल दी जा रही है। ऐसे में यह सड़क कितने दिन और महीने चल सकेगी यह कह पाना मुश्किल ही है।
सरकार ने भले ही भ्रष्टाचार पर चोट मारने की बात करती रही हो लेकिन यहां तो उसका पालन होता नहीं दिख रहा है। यदि नीचे सतह पर मिट्टी जमी रहेगी और तारकोल मारकर उसके ऊपर गिट्टी डाल दिया जाएगा तो वह कितने दिन तक चलेगा यह कह पाना मुश्किल होगा। अवर अभियंता की मौजूदगी में आखिर इस तरह का निर्माण कार्य कराया जाना लोक निर्माण विभाग के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करता है,जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने इसका भी विरोध किया,लेकिन निर्माण कार्य और तेजी गति से ही होता जा रहा है। इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनका नंबर नहीं लग सका।