आलापुर अंबेडकरनगर। आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ देने के विरोध में मृतक के परिजन थाने के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अमित की दुर्घटना से मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व राजेसुलतानपुर थाना अंतर्गत बलरामपुर निवासी अमित सोनकर का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था, जिस पर परिजन और ग्रामीण सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किए थे, धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर आए थे। परिजन के आरोप के अनुसार बलरामपुर निवासी रामवृक्ष और कुछ अज्ञात पर नामजद एफआईआर किया गया था। पुलिस ने रामवृक्ष सहित अन्य को गिरफ्तार भी किया था। आरोप है कि पुलिस ने मार्ग जाम करने के आरोप में उन पर वा ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज़ कर दिया गया और जिस को नामजद किया गया था उसको छोड़ दिया गया। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुर्घटना की बात बताई जा रही है। इस विषय में थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उसने संपर्क नहीं हो सका।