बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी ने जमानत पर जेल से छूटने के बाद पीड़िता को धमकी देने पहुंच गया। धमकी से डरी सहमी पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी तथा उसके पिता के खिलाफ धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी युवती से गांव के ही राजन पुत्र कैलाश ने पहले सब्जबाग दिखाकर प्रेमजाल में फंसाया। काफी दिनों तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि राजन ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बना लिया था। कुछ दिन बीत जाने के बाद युवती ने जब राजन पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो आरोपी युवक शादी करने से मुकर गया। युवती के पिता ने तत्काल बसखारी थाने पर पहुंचकर बीते दिसंबर माह में आरोपी के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देकर दुराचार के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पूर्व वह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था। आरोप है कि आरोपी राजन अपने पिता कैलाश के साथ पीड़िता के घर पहुंचकर मुकदमा में समझौता करने के लिए धमकी देने लगा। तत्पश्चात पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।