अम्बेडकर नगर। देश के करोड़ों करोड़ युवाओं, बेरोजगारों महिलाओं बहन बेटियों, पत्रकारों और किसानों के न्याय और हक की आवाज उठाने वाली बिहार की बेटी और अम्बेडकर नगर की बहू नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भाजपा द्वारा देशद्रोही होने का दुष्प्रचार करना भाजपा का महिला विरोधी चरित्र है। उप्र कांग्रेस सदस्य डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि नेहा सिंह राठौर के जनहित के सवालों के लोकगीतों को करोड़ों जनता पसंद करती है, जहां आज भाजपा की दमनकारी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ भी खुलकर नहीं मुखर हो पा रहा वहां एक बेटी का साहस संविधान विरोधी भाजपा से नहीं बर्दाश्त हो रहा।
डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि आज के विषम परिस्थितियों में भाजपा ने जहां संविधान प्रदत्त अधिकारों पर कुठाराघात किया है वहीं पुलिस ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर सच की आवाज दबाने की कोशिश की है। डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान के पीटीएल ने नेहा सिंह राठौर के एक ट्वीट को उद्धृत करते हुए कहा कि नेहा सिंह राठौर सही कह रही हैं गौरतलब है कि यह वही पाकिस्तान मीडिया है जिसने लोकसभा चुनाव के दौरान फिर से मोदी सरकार बनने की जरूरत बताई थी आज देश की 140 करोड़ जनता को फैसला करना है कि रोजगार घटानेवाली, युवाओं बेरोजगारों किसानों पर पानी की बौछार, लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़नेवाली भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बोलना अपराध कैसे हो गया। डा विजय शंकर तिवारी ने आगे कहा कि नेहा सिंह के सारे लोकगीत और सवाल सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं जिसमें कहीं भी भारत के खिलाफ कुछ भी नहीं है, हां सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुलंद आवाज़ जरूर और यह देशद्रोह नहीं है। डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि अभी पहलगाम पीड़ित परिवारों की बेटियों के आंसू भी नहीं सूखे हैं कि पहलगाम की सुरक्षा पर सवाल उठाती नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भाजपा की आईटी सेल और नेताओं ने आग उगलना शुरू कर दिया है। अम्बेडकर नगर बेटी बहू का यह अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा,डा विजय शंकर तिवारी ने भारत सरकार का आवाहन किया है कि आतंकवाद के खिलाफ आज पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है आतंकवादियों और आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों को नेस्तनाबूत किया जाय