Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर चौपाल लगा सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं

चौपाल लगा सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं

0
ayodhya samachar

कटेहरी अंबेडकर नगर।  गांव की समस्या गांव में समाधान के उद्देश्य 20 जनवरी को जिला अधिकारी सैमुअल पाल की तरफ से नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक  राकेश प्रसाद ने कटेहरी विकासखंड के ग्राम पंचायत  अन्नावा में पंचायत भवन पर चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी और तत्काल उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। चौपाल में उपस्थित ग्राम पंचायत के लोगों की मुख्य समस्या आवास, विधवा, विकलांग ,वृद्धा पेंशन की समस्या के साथ-साथ जल निकासी के लिए नाले पर की गई अतिक्रमण को हटवा कर उसकी सफाई तथा छुट्टा गोवंश ओं की समस्या चौपाल में छाया रहा। ग्रामीणों ने बताया कि विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन में सबसे पहले आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, जिसमें लेखपाल आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए हीला हवाली के साथ रिपोर्ट नहीं लगाते हैं जो आम समस्या है।

उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में नोडल अधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि छोटी सी छोटी समस्याओं के लिए जनता को भागदौड़ न करना पड़े इसके लिए चौपाल का आयोजन किया गया है इसके जरिए गांव की समस्या गांव में समाधान हर हाल में करना है सरकार के हर योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले। छुट्टा गोवंश के बारे में बताया कि जल्द ही इसका समाधान होगा छुट्टा गोवंश को पकड़वा कर गौशाला में किया जाएगा।

उपरोक्त समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद ने चौपाल में उपस्थित खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी लेखपाल तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित कर समस्याओं के समाधान के लिए कहा गया चौपाल में उपस्थित खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ग्राम पंचायत अधिकारी अमरजीत वर्मा लेखपाल, शिवकुमार तिवारी, जे०ई० एम०आई० सच्चिदानंद यादव, एडीओ एजी ग्राम प्रधान शीला वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अजय प्रताप वर्मा, प्रधान प्यारेपुर कुतुबुद्दीन, प्रधान घाघूपुर किरण देवी, प्रधान सारंगपुर केशव राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version