अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले “15-29 आयु वर्ग के औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफ़ाली सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर प्रो. शेफ़ाली सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र की शक्ति युवा वर्ग में ही सन्निहित है। इन युवाओं की वास्तविक स्थितियों के बारे में सटीक जानकारी व आंकड़ों का होना नितान्त आवश्यक है। यह सर्वेक्षण कार्य इसी उद्देश्य को पूरा करने में कारगर साबित होगा । इसके पश्चात कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ भानु प्रताप राय व कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा यादव ने कार्यशाला में उपस्थित छात्राओं को डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा प्रदान किए गये प्रपत्र को वितरित किया एवं उन्हें अनुसूची में उल्लिखित सभी प्रश्नों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो अरविंद कुमार वर्मा, प्रो शाहिद परवेज़, प्रो सुधा, डॉ नंदन सिंह, डॉ अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, रवीन्द्र वर्मा, डॉ महेंद्र यादव, डॉ अतुल कुमार कन्नौजिया व सतीश कुमार उपाध्याय व छात्राएं उपस्थित रहीं ।