जलालपुर अम्बेडकर नगर। शादी में अपने परिवार के साथ सम्मलित होने आये दो मासूम बच्चे अचानक गायब हो गये, जिससे परिजनों मे अफरा तफरी मच गयी बच्चों के गायब होने से परेशान परिजन रोते बिलखते कोतवाली पहुंचे और बच्चों के गायब होने की शिकायत की। शिकायत पर तत्काल कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के टीम को छानबीन में लगा दिया और चंद घन्टे में सफलता भी हासिल की और गायब बच्चों को बरामद कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। बच्चो को पाते ही परिवार मे खुशी की माहौल पैदा हो गयी। कोतवाली अकबरपुर अन्तर्गत शहजादपुर निवासी मो.इरफान व मो.अरकान अपने बच्चों और परिवार के साथ मंगलवार को कोतवाली जलालपुर के जाफराबाद मोहल्ले में अली अब्बास के यहां शादी में आये हुए थे। इसी बीच शादी समारोह में इन दोनों के संग रहे मासूम बच्चे मो.अदनान 3 वर्ष और रैय्यान 4 वर्ष अचानक गायब हो गये। काफी तलाश व खोजबीन के बाद भी दोनों बच्चों का कहीं पता नहीं चला। एक साथ दो बच्चों के गायब होने से परेशान परिजन रोते बिलखते कोतवाली जलालपुर पहुंचे और किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत किया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक लैश खान, महिला उपनिरीक्षक सविता,कास्टेबल रोहित सिंह,धनंजय यादव,राकेश कुमार वरुण सरोज, समेत आधादर्जन कांस्टेबल को नगर में भेज कर बच्चों तलाश शुरू कर दी और पुलिस ने चंद घन्टे बाद दोनों बच्चों को एक साथ जाफराबाद मोहल्ले से ही बरामद कर लिया जो समारोह स्थल से खेलते हुए भटक गये थे। बरामद बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सौंप कर जहां राहत की सांस ली वही परिजनों ने बच्चों को पाकर प्रफुल्लित हो गये ।