Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर देश के प्रति समर्पण की भावना रखता है खिलाड़ी- अविनाश सिंह

देश के प्रति समर्पण की भावना रखता है खिलाड़ी- अविनाश सिंह

0

◆ खेल दिवस पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम


अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी के सभागार में आयोजित प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा की खेल एक ऐसी विधा है जो कि व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत तो करता है,साथ ही समाज में एक अलग सकारात्मक स्थान दिलाने का भी कार्य करता है,उन्होंने कहा खिलाड़ी एक ऐसा वर्ग है जो हमेशा समाज और देश की बेहतरी के लिए ही सोचता है और करता है जिलाधिकारी ने हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद के जीवन पर भी प्रकाश डाला और कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है की जिला ओलंपिक एसोसिएशन ऐसा कार्यक्रम करके खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने का कार्य कर रहा है,सभी खिलाड़ियों को हमारी शुभकामनाएं, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा राणा रणधीर सिंह और सचिव डा हनुमान सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ,खेल प्रशिक्षक महाविद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि और  विशिष्ठ अतिथि को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन बीरबल शर्मा द्वारा किया गया


दस करोड़ की लागत से स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक


जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात यह है की खेलो इंडिया के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन गेम में इस जनपद को एथलेटिक्स का सेंटर बनाया गया है यहां से एथलेटिक्स के अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे इसके लिए राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 400 मीटर का राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक बनेगा इसके लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी मिल गई है सभागार में मौजूद खिलाड़ियों ने डीएम के इस घोषणा का तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला परियोजनाधिकारी अनिल सिंह ने खिलाडियो को संबोधित करते हुए कहा यही प्रतिभाएं गांव निकल कर ओलंपिक तक का सफर तय का देश का नाम रोशन करेंगी


रोजगार मेले में 300 जरूरत मंद  खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी


जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की आगामी समय में कटहरी में लगने वाले रोजगार मेले में करीब 20 हजार लोगो का चयन किया जाना है जिसमे 3 नौकरियां ऐसी होंगी जो की शारीरिक दक्षता के आधार पर मिलेंगे और योग्यता 12 पास ही होगा क्योंकि अक्सर इसके लिए इच्छुक खिलाड़ियों के  पास अच्छा मौका है आगामी समय में कटहरी विकास खंड के आगे यह रोजगार मेला लगेगा इसमें भाग ले सकते है


खिलाड़ियों का हर संभव मदद करेगा जिला प्रशासन


जिलाधिकारी अविनाश सिंह कार्यक्रम में आए हुए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों सम्मानित करने के साथ साथ एक एक कर वार्ता भी किया और संबोधन में कहा किसी भी खिलाड़ी खेल से संबंधित किसी भी कार्य के लिए उनसे संघ के माध्यम से या सीधे भी संपर्क कर सकता खिलाड़ियों का हमेशा स्वागत है


खिलाड़ियों के साथ खड़ी है देश और प्रदेश की सरकार


जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा देश और प्रदेश की सरकार खिलाड़ियों के सात कदम से कदम मिलाकर चल रही है खेलो इंडिया सरकार का कार्यक्रम ने खेल जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है मुख्य मंत्री जी खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए कृत संकल्पित हैं है खिलाड़ियों के बेहतरी के लगे रहते है यही कारण है की आज नौकरियों में खिलाड़ियों का अच्छा कोटा है और आर्थिक रूप कोई परेशानी नहीं आने पा रही है


 खिलाड़ियों और कोच को किया गया सम्मानित


मेडल लाने वाले खिलाड़ियों में राम बाबू एथलेटिक्स  एशियाड गेम 35किमी पैदल चाल में कांस्य पदक, अल्का सिंह एशियन गेम लैक्रोज में रजत पदक, संदीप कुमार साउथ एशियन मैराथन में कांस्य पदक, अंजलि पटेल नेपाल पाइका गेम में स्वर्ण पदक विजेता को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले तथा मेडल लाने वाले खिलाड़ियों में प्रिंस राज यादव एथलेटिक्स,अभय सिंह एथलेटिक्स, प्रतिमा पटेल,निशा कुमारी, बिजेंद्र बिंद दिलीप पटेल,पूजा पटेल, प्रियंका तिवारी,नेहा वर्मा सभी एथलेटिक्स,यशवंत सिंह कबड्डी,पुरती मौर्या जूडो, विश्व जीत यादव हाकी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर केवल प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए प्रशांत दूबे जिमनास्टिक,शिक्षा साहू एथलेटिक्स,अभय सिंह वालीवाल,सुजल कुमार वालीवाल,शिवानी कबड्डी,एकता कबड्डी, विमलेश एथलेटिक्स और हैंडबॉल खिलाड़ी मोहम्मद समसुदीन,सलोनी,शशिकांत,हिमांशुको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हैंडबॉल कोच शिल्पी गौतम,हाकी कोच मोहम्मद अदनान,फुटबाल कोच देशपाल,भारोत्तोलन कोच सत्यम सिंह, कुस्ती कोच अभिषेक, जूडो कोच अमित को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version