किछौछा,अंबेडकर नगर। नगर पंचायत किछौछा के निषाद नगर की निवर्तमान वार्ड मेंबर सुनीता देवी ने स्थानीय निकाय निदेशालय को पत्र भेजकर आगामी 20 मार्च को होने वाली टैक्सी स्टैंड की नीलामी रोकने व इस समय टैक्सी स्टैंड से होने वाली वसूली को तुरंत बंद कराने की मांग की है।
सुनीता देवी ने बताया कि स्थानीय निकाय निदेशालय की ओऱ से 26 अगस्त 2021में जारी आदेश में यह स्पष्ट है कि जिन निकायों के पास टैक्सी स्टैंड के लिए पार्किंग स्थल नही है उन निकायों में टैक्सी स्टैंड की नीलामी निकाय द्वारा नही की जाएगी,लेकिन नगर पंचायत किछौछा में टैक्सी स्टैंड की कोई भी मूलभूत सुविधाएं नही होंने के बाद भी वसूली लगातार चल रही है।सुनीता देवी ने बताया कि स्टैंड न होने के कारण बस व छोटे वाहन सड़क की पटरियों पर खड़े हो जाते है जिससे रोज आवागमन करे वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती हैं।