जलालपुर अंबेडकर नगर। मॉडल शाप के लिए चयनित जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाए जाने के मामले में अवैध कब्जेदार ने स्वयं जेसीबी मशीन लगाकर तोडवा दिया है।इस मामले मे मालीपुर पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। प्रकरण मालीपुर का है। मालीपुर हल्का के लेखपाल रविकांत त्रिपाठी ने मालीपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गाटा संख्या 857 बंजरा खाते की अभिलेख में दर्ज है जिसकी पैमाइश कर मॉडल शाप बनाने हेतु उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में निशान देही की गई थी उक्त मॉडल शाप की दक्षिण तरफ पंचराम पुत्र राम सुमेर द्वारा पक्की बाउंड्री वॉल बना ली गई जबकि यह जमीन मॉडल शाप हेतु चयनित की गई थी । पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर 447, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम दो या तीन के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार अवैध कब्जेदार पंचराम ने बुधवार को स्वतः बनायी गयी दिवाल को तोडवा दिया। लेखपाल रविकान्त त्रिपाठी ने बताया की जांच कर मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।