अंबेडकर नगर। नवागत उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने मंगलवार को जलालपुर तहसील कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। नवागत उपजिलाधिकारी ने सभी पटलो का निरीक्षण कर तहसील सभागार में ‘जनता दर्शन’ किया और जनसमस्याओं को सुनकर तुरन्त कार्रवाई हेतु संबन्धित को निर्देशित किया। पत्रकारों एवम तहसील के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने विज़न से अवगत कराते हुए कहा कि “सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होगा” तथा मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम जनसुनवाई को शीर्ष प्राथमिकता दी जायेगी।अपने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि सबसे पहले शिकायतकर्ता के प्रति हमारा व्यवहार शालीन होना चाहिए शिकायत को ध्यान पूर्वक सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय। इसके अतिरिक्त शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी तरह के भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।साथ ही साथ भू माफियाओं व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सचेत करते हुए कहा कि कोई भी भू माफिया किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।